Jamul Firing Incident Bhilai 2025 : भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में चली गोली
Jamul Firing Incident Bhilai 2025
नगरी भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र (Jamul Firing Incident Bhilai 2025) में शुक्रवार की रात फायरिंग की गई है। अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को निशाना बनाकर उस पर गोली चलाई। निशाना चूक जाने से युवक की जान तो बच गई, लेकिन फायरिंग के दौरान उसे कान के पास हल्की चोट जरूर आई है। घटना जामुल थाना इलाके की है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। घटना स्थल से गोली के अवशेष बरामद किए गए हैं (Jamul Firing Incident Bhilai 2025)। साथ ही आसपास की दीवारों पर फायरिंग के स्पष्ट निशान पाए गए हैं। इससे पुष्टि होती है कि हमलावर एक से अधिक बार गोली चलाकर विकास प्रजापति नाम के युवक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
वजह पुरानी रंजिश हो सकती है। युवक इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने अब तक इस मामले में अपराध दर्ज नहीं किया है (Jamul Firing Incident Bhilai 2025)। पुलिस घटना की जांच के लिए आसपास क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है (Jamul Firing Incident Bhilai 2025)।
