BREAKING: आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर समेत 5 जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

BREAKING: आतंकियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर समेत 5 जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

jammu kashmir, terrorist, encounter, 5 jawan martyred, handwara, navpradesh,

jammu kashmir encounter

श्रीनगर/नवपद्रेश। जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में आतंकियों (terrorist) से मुठभेड़ (encounter) में कर्नल व मेजर समेत सेना के पांच जवान (5 jawan martyred) शहीद हो गए। शहीद होने वालों में एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। यह मुठभेड़ जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुई। हंदवाड़ा (handwara) में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी (terrorist) भी ढेर हुए हैं।

हंदवाड़ा (handwara) के छंगमुल्ला इलाके में 5 से 6 आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। 24 अप्रैल को ही पीओके से आतंकियों ने घुसपैठ की थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इन आंतकियों के साथ सुरक्षा बलों की ये तीसरी मुठभेड़ है। पुलवामा जिले में भी सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को आतंकियों की मुठभेड़ हुई। इसमें दो आतंकवादी मारे गए। दोनों की अभी पहचान नहीं हुई है। और आज तड़के हुई मुठभेड़ में पांच जवान (5 jawan martyred) शहीद हो गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *