जम्मू-कश्मीर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी किए ढेर

जम्मू-कश्मीर में जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो आतंकी किए ढेर

jammu kashmir, securtiy forces, jawans, success, got, jawans, encounter, two terrorists, killed, navpradesh

jammu kashmir encounter

श्रीनगर/नवप्रदेश। जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में सुरक्षा बलों (securtiy forces) के जवानों (jawans) को बड़ी सफलता (big success) हाथ लगी (got)। जवानों (jawans) ने मुुठभेड़ (encounter) में दो आतंकवादियों (two terrorists) को ढेर (kill) कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को गंदेरबल जिले में गंगबल के जंगलों में सुरक्षा बलों (security forces) के घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों (terrorists) के साथ मुठभेड़ (encounter) शुरू हो गयी। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था।

नागरिक वाहन रोकने की कोशिश की आतंकियों ने

एनएच-244 पर संदिग्ध आतंकवादियों  ने एक नागरिक वाहन को रोकने की कोशिश की। सूत्रों ने बताया कि वाहन चालक सचेत था और उसने गाड़ी नहीं रोकी बल्कि नजदीकी सैन्य चौकी पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी दी।

जिसके बाद सेना के जवानों  ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आतंकवादियों (terrorists) को घेर लिया। उन्हें देख कर आतंकियों (terrorists) ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सैनिकों ने भी गोलियां चलायीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *