जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़; 2 आतंकी ढेर, 1 जवान घायल, VIDEO

Encounter in Baramulla
-फिलहाल सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं
जम्मू-कश्मीर। Encounter in Baramulla: पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। इस पृष्ठभूमि में सुरक्षा बलों ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच आज कश्मीर घाटी के बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और एसओजी (जम्मू-कश्मीर पुलिस) का एक जवान घायल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Encounter in Baramulla) की संयुक्त टीम कर रही है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के सोपोर के हादीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों (Encounter in Baramulla) को मार गिराया। हालांकि अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इस मुठभेड़ में एक एसओजी जवान को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इसके अलावा पुलिस ने रियासी हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है।