BIG BREAKING: विपक्ष पहुंचा श्रीनगर, हवाईअड्डे पर भारी हंगामा

BIG BREAKING: विपक्ष पहुंचा श्रीनगर, हवाईअड्डे पर भारी हंगामा

jammu, kashmir, article 370,

srinagar airport

नई दिल्ली/श्रीनगर/ नवप्रदेश। जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) से अनुच्छेद 370 खत्म (article 370) करने के बाद पहली बार विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल (opposition delegation) शनिवार को राज्य के दौरे पर जाने निकला। लेकिन इसके श्रीनगर हवाईअड्डे (srinagar airport) पर पहुंचते ही उन्हें बाहर जाने से रोक दिया गया। मीडिया को इन नेताओं से अलग कर दिया गया।

जिससे एयरपोर्ट परिसर में ही जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, राकांपा नेता माजिद मेमन, सीपीआई के डी. राजा समेत करीब 11 नेता श्रीनगर हवाईअड्डे पर पहुंचे। कहा जा रहा है कि इन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट (srinagar airport) से बाहर निकलने नहीं दिया जाएगा। जब फ्लाइट पर मीडिया ने नेताओं के सामने यह आशंका प्रकट की तो माजिद मेनन ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो यह लोकतंत्र की हत्या होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed