कुलगाम में सेना ने मार गिराए दो आतंकी
श्रीनगर । कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों की घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान मुठभेड़ में दो आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने कुलगाम के गोपालपोरा में अभियान चलाया। सुरक्षा बलों के जवान जब आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के अनुसार दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो आतंकवािदयों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि आतंकियों का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। सूत्रों ने बताया कि किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ वाले स्थल के आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है। साथ ही प्रशासन ने किसी किस्म की अफवाह फैलने से रोकने के लिए कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।