Jalpaiguri Human Trafficking Case : न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर मानव तस्करी का खुलासा…56 युवतियां रेस्क्यू…

Jalpaiguri Human Trafficking Case
मानव तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, 56 युवतियों को बचाया गया। फर्जी नौकरी का झांसा देकर बिहार ले जाया जा रहा था, दो आरोपी गिरफ्तार।
Jalpaiguri Human Trafficking Case : न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सतर्कता से 56 युवतियों को बचा लिया गया, जिन्हें झूठे वादों में फंसाकर बिहार ले जाया जा रहा था। इस मामले में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, युवतियों को न्यू जलपाईगुड़ी-पटना कैपिटल एक्सप्रेस से ले जाया जा रहा था। RPF की टीम ने ट्रेन की रूटीन जांच के दौरान एक ही कोच में बड़ी संख्या में युवतियों को देखकर संदेह जताया। पूछताछ में सामने आया कि किसी के पास वैध टिकट नहीं था और सभी के हाथों पर कोच व बर्थ नंबर की मुहर लगी हुई थी।
फर्जी नौकरी का लालच देकर फंसाया गया
जांच में पता चला कि युवतियों को बेंगलुरु में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था, लेकिन उन्हें बिहार भेजा जा रहा था। यह बात सामने आने पर RPF(Jalpaiguri Human Trafficking Case) ने तुरंत दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान वे कोई वैध दस्तावेज या ठोस जानकारी नहीं दे सके।
कहां की रहने वाली थीं युवतियां?
बचाई गई लड़कियां पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों से थीं। इनकी उम्र 18 से 31 वर्ष के बीच बताई जा रही है। RPF और जीआरपी की संयुक्त टीम(Jalpaiguri Human Trafficking Case) अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें मानव तस्करी के एंगल को प्रमुखता से देखा जा रहा है।
परिवारों को सौंपा गया
अधिकारियों ने बताया कि सभी युवतियों को सुरक्षित उनके परिवारजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही, मानव तस्करी से जुड़े किसी भी गिरोह की संलिप्तता की जांच की जा रही है।