जैतखाम मामला : कांग्रेस ने सात सदस्यीय जांच समिति का किया गठन

जैतखाम मामला : कांग्रेस ने सात सदस्यीय जांच समिति का किया गठन

Jaitkham case: Congress appoints seven-member inquiry committee

Jaitkham case: Congress appoints seven-member inquiry committee

पूर्व मंत्री डहरिया को बनाया गया संयोजक, जांच समिति के सदस्य स्थल दौरा कर ग्रामवासियों से मुलाकात करेंगे

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश के गिरौदपुरीधाम से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम महकोनी के जैतखाम में हुई तोड़फोड़ जैसी अप्रिय घटना को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने 7 सदस्यी जांच समिति का गठन किया है। इस समिति के संयोजक पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को बनाया गया है।

कांग्रेस ने इस समिति में पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार, विधायक संदीप साहू, विधायक जनकराम ध्रुव, पूर्व विधायक प‌द्मा मनहर, शैलेश नितिन त्रिवेदी, हितेन्द्र ठाकुर को शामिल किया गया है। जांच समिति के सदस्य प्रभावित स्थल का दौरा कर स्थानीय ग्रामवासियों से मुलाकात कर चर्चा करेंगे। वहीं घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *