संपादकीय: एस जयशंकर ने पाक को दिखाया आईना

संपादकीय: एस जयशंकर ने पाक को दिखाया आईना

Jaishankar showed mirror to Pakistan

Jaishankar showed mirror to Pakistan

Jaishankar showed mirror to Pakistan: पाकिस्तान में आयोजित संघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान को आईना दिखा दिया।

एस जयशंकर ने पाकिस्तान में जाकर उसे ही लताड़ लगा दी। उन्होंने साफ कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का रास्ता नहीं छोड़ेगा।तब तक उसके साथ भारत के संबंध बेहतर नहीं हो सकते।

एस जयशंकर ने कहा कि अगर विश्वास की कमी है या सहयोग पर्याप्त नहीं है दोस्ती कम हो गई है और अच्छे पड़ोसी की भावना गायब है तो निश्चित रूप से आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है। यह बात उन्होंने पाकिस्तान के उस प्रस्ताव के जवाब में कही है।

जिसमें पाकिस्तान भारत के साथ व्यापारिक सहयोग बढ़ाने की ख्वाहिश जाहिर करता रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सत्ता की बागडोर संभालने के बाद भारत के साथ आपसी संबंध बेहतर बनाने के लिए बातचीत की पेशकश की थी।

जिसे भारत ने यह कहकर ठुकरा दिया था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादी घटनाओं को बंद नहीं करेगा तब तक उसके साथ किसी भी स्तर पर कोई बातचीत नहीं की जाएगी। पिछले 9 सालों के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच दूरियां और बढ़ी है। 9 सालों के बाद यह पहला मौका था।

तब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर संघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे। वैसे तो पाकिस्तान की दिली ख्वाहिश यह थी कि इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएं। लेकिन वे नहीं गए और उनकी जगह इस बैठक में शामिल होने गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वहां पाकिस्तान की क्लास लगा डाली।

पाकिस्तान यह भी चाह रहा था कि इस बैठक के बहाने भारतीय विदेश मंत्री के साथ पाकिस्तान की द्विपक्षीय बातचीत हो जाए। लेकिन एस जयशंकर ने बातचीत करने से मना कर दिया। यही नहीं बल्कि भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को आईना दिखाने के साथ साथ चीन की भी खबर ले डाली।

उन्होंने चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना बी आर आई के बारे में कहा कि किसी भी परियोजना को अमूर्त रूप देने के पहले संबंधित देशों को चाहिए कि वे दूसरे देशों की संप्रभुता का ध्यान रखे।

गौरतलब है कि चीन बी आर आई के माध्यम से यूरोपीय देशों तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयासकर रहा है। उसका यह इकोनॉमी कॉरिडोर चीन से पाकिस्तान होते हुए यूरोपीय देशों तक बनने जा रहा है।

यह कॉरिडोर पाक अधिकृत कश्मीर से होकर बन रहा है। इसीलिए भारत इस कॉरिडोर का विरोध कर रहा है। बहरहाल भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान और चीन को खरी खरी सुना दी।

जिससे पाकिस्तान बौखला गया है। उसे इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी कि भारतीय मंत्री पाकिस्तान में आकर उनको खरी खोटी सुना जाएंगे। वैसे भी इस बैठक का आयोजन कर पाकिस्तान ने अपनी इंटरनेशनल बेईज्जती करा ली है। इस बैठक के बाद जो ग्रुप फोटोसेशन हुआ।

उसमें बदइंतजामी का यह आलम था कि तमाम विदेशी मेहमान खुद को बेइज्जत महसूस कर रहे थे। दरअसल नियमानुसार सभी मेहमानों के पीछे उनके देश का झंडा लगा होता है। लेकिन वहां स्थिति यह थी कि किसी देश के मेहमान के पीछे किसी और देश का झंडा लगा हुआ था।

कभी झंडे बदले जा रहे थे तो कभी मेहमानों को इधर से उधर ले जाकर खड़ा किया जा रहा था। अपनी इस बदइंतजामी के लिए पाकिस्तान दुनिया में हंसी का पात्र बन गया और रही सही कसर भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को लताड़ लगाकर पूरी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *