जायका आटोमोबाईल्स ने हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स ट्रक-कंस्ट्रक श्रेणी में जीता शानदार मार्केट शेयर अवार्ड

जायका आटोमोबाईल्स ने हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स ट्रक-कंस्ट्रक श्रेणी में जीता शानदार मार्केट शेयर अवार्ड

jaika Automobiles wins Outstanding Market Share Award in Heavy Commercial Vehicles Truck-Construct Category

jaika automobiles & finance raipur

रायपुर/नवप्रदेश। jaika automobiles & finance raipur: टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल्स, छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने डीलरशिप जयका आटोमोबाईल्स एंड फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड ने 14 जून को फाडा से नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड- 2024 जीतने के एक दिन बाद 15 जून को नई दिल्ली में आयोजित टाटा मोटर्सें नेशनल डीलर कांफ्रेंस – 2023-24- मेें हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स ट्रंक-कंस्ट्रक में शानदार मार्केट शेयर नेशनल अवार्ड जीत कर जायका गु्रप 70 साल यानी जे70 उत्सव को बहुत खास और आनंदमय बना दिया है।

जायका ग्रुप (jaika automobiles & finance raipur) के चेयरमैन श्री प्रफुल्ल के. काले (कुमार काले) जी ने टाटा मोटर्स लि. अध्यक्ष श्री गिहरश वाघ जी से पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री प्रफुल्ल (कुमार)काले जी ने जयका ऑटोमोबाइल्स के सभी कर्मचारियों को बधाई दी।

जायका आटोमोबाईल्स के मैनेजिंग डारेक्टर श्री रोहित काजे जी ने पुरस्कार का श्रेय जायका के सीनियर सेल्स जीएम श्री सुशील त्रिपाठी और उनकी सेल्स टीम को दिया और अपने समस्त ग्राहकों का अभार व्यक्त करते हुए आगे और अच्छी गुणवत्ता से सेवा प्रदान करते हुए नई ऊंचाई छूने का विश्वास जताया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *