जाह्नवी कपूर का चांदनी लुक, मिलने लगे शादी के ऑफर

जाह्नवी कपूर का चांदनी लुक, मिलने लगे शादी के ऑफर

Jahnavi Kapoor, social media, Fan troll, gym look,

Janvhi kapoor

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) अक्सर सोशल मीडिया (social media) पर उनको फैंस ट्रोल (Fan troll) करते है लेकिन जाह्नवी कभी भी उनको जवाब नहीं देती है। अक्सल जाह्नवी जिम लुक (gym look) के लिए ट्रोल होती नजर आती है। स्टाइलिश ऐक्ट्रेसस में से एक जाह्नवी कपूर हमेशा अपने टे्रडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स को कैरी कर लेती है। जाह्नवी ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह वाइट कलर की साड़ी में दिखाई दे रही है।

जिसमें जाह्नवी (Jahnavi Kapoor) बहुत ही खुबसुरत दिखाई दे रही है। वाइट कलर की साड़ी और बैक डीप वाला स्टाइलिश ब्लाउज पहना था। इस लुक में देखते हुए फैंस उनको ट्रोल करना शुरू कर दिए और एक फैंस ने तो उन्हें फिल्म चांदनी वाला श्रीदेवी से कंपेयर कर दिया और ट्वीट में भी कहा कि वह अपनी मां की फिल्म चांदनी जैसी फील आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/B4OrX9pgvLA/?utm_source=ig_web_copy_link

वहीं एक फैन ने लिखा, जाह्नवी (Jahnavi Kapoor) आप वाइट साड़ी में ज्यादा हॉट लगती हो। वहीं एक यूजर ने तो जाह्नवी को शादी के लिए प्रपोज ही कर दिया। दिवाली आफ्टर पार्टी में पहनी थी और इसमें वह काफी गॉर्जस लग रही थीं। उनकी बहनों यानी ऐक्ट्रेसेस सोनम कपूर और अंशुला कपूर ने भी उनकी खूब तारीफ की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *