BREAKING: जगदलपुर में पैरावट में लगी आग ने ले ली दो मासूमों की जान

BREAKING: जगदलपुर में पैरावट में लगी आग ने ले ली दो मासूमों की जान

jagdalpur two children burn to death, piravat, navpradesh,

jagdalpur children burn to death

जगदलपुर/नवप्रदेश। जगदलपुर (jagdalpur two children burn to death) जिले में खेल-खेल में दो मासूमों की मौत हो गई। दरअसल ये दोनों बच्चे पैरावट (piravat) में खेल रहे थे।

इसी दौरान पैरावट (pairavat) में आग लग जाने से दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हेंं परिजन को सौंप दिया गया है।

हादसा जगदलपुर (jagdalpur two children burn to death) जिले के भानपुरी क्षेेत्र के पुजारीपारा में हुआ। मृतकों के नाम भरत (3) व मधुसूदन (4) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे गुरुवार को आंगनवाड़ी नहीं गए थ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *