नमक की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार कारोबारी को भेजा जेल
जगदलपुर/ नवप्रदेश। जगदलपुर (jagdalpur) जिले में नमक (salt) की कालाबाजारी (black marketing) करते गिरफ्तार किए गए एक कारोबारी (shopkeeper) को जेल (jail) भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जगदलपुर (jagdalpur) जिले में नमक (salt) की कृत्रिम किल्लत पैदा कर इसके दाम बढ़ाकर बेचने (black marketing) वाले नमक कारोबारी गोविंद राव के खिलाफ बुधवार की देर रात एफआईआर दर्ज की गयी।
इसके बाद गुरुवार को उसे (shopkeeper) गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया( जहां से उसे जेल (jail) भेज दिया गया है। जिला प्रशासन, खाद्य विभाग, नगर निगम और नापतौल विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्रतापगंजपारा स्थित एक नमक कारोबारी के यहां दबिश में सरकारी अमृत नमक 1150 किलो जब्त किया था।
इसके अलावा ब्रांडेड नमक भी बड़ी मात्रा में जब्त किया गया था। दुकान संचालक ने नमक की कृत्रिम किल्लत बनाते हुए इसके दाम बढ़ा दिए थे।