Jagdalpur News : आईपीएस से भिड़े युकांई, एसपी कार्यालय पहुंचे 100 से अधिक कांग्रेसी, प्रशिक्षु आईपीएस पर लगा ये आरोप...

Jagdalpur News : आईपीएस से भिड़े युकांई, एसपी कार्यालय पहुंचे 100 से अधिक कांग्रेसी, प्रशिक्षु आईपीएस पर लगा ये आरोप…

जगदलपुर/नवप्रदेश। मंगलवार की दोपहर शहर के थाना कोतवाली में युवक कांग्रेसियों और नगर पुलिस अधीक्षक के मध्य भारी विवाद हो गया। युकां नेता सुशील मौर्य ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार ने उन्हें थप्पड़ (Jagdalpur News) मारा। मामले के तूल पकडऩे के बाद कोतवाली में करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा।

घटना के बाद 100 से अधिक युवक कांग्रेस के कार्यकत्र्ता एसपी कार्यालय पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक रेखचंद जैन ने सीएसपी विकास कुमार को तत्काल हटाने की मांग की तो एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि पहले पूरे मामले की जांच होगी। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि मामला कुछ था और हो कुछ और हो गया।

जानिए, पूरा मामला : बताया जा रहा है कि दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब आसना के पास यात्री बस ने टीआई जगदलपुर के क्रेटा को ठोकर मार दी। इससे टीआई की कार डैमेज हो गई। इसके बाद टीआई कोतवाली पहुंचे तो पीछे से यात्री बस के संचालक भी पहुंचे। जो टीआई की कार की मरम्मत करवाने की बात कह रहे थे।

उनके साथ एक कांग्रेसी युवक महेश द्विवेदी भी पहुंचा (Jagdalpur News) था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महेश ने गुटखा खाया हुआ था। युवक के मुताबिक, सीएसपी विकास कुमार उससे उलझ गए और सही तरीके से बात करने के लिए कहते हुए ज्यादा जोर से चिल्लाने की वजह से पैर में पीछे से लात मार दिया। इसके बाद महेश द्विवेदी ने युवक कांग्रेसियों को और कांग्रेस के नेताओं को फोन लगाना शुरू किया।

सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य भी कोतवाली पहुंचे। इसके बाद सीएसपी कोतवाली के भीतर बैठ गए और युकां नेता मौर्य को अंदर बुलाया गया। इसके बाद दोनों के बीच में कहा सुनी तेज हो गई। मौर्य के मुताबिक, सीएसपी ने कमरे में उन्हें भी थप्पड़ (Jagdalpur News) मारा।

फिर मामला पूरी तरह से उलझा : इससे मामला और भी उलझ गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक रेखचंद जैन, कविता साहू, जतिन जायसवाल एसपी पहुंच गए और करीब एक घंटे तक बैठक चलती रही।

विधायक रेखचंद जैन बवाल के बाद बैठक के दौरान पहुंचे उन्होंने एसपी जितेंद्र सिंह मीणा से सीएसपी विकास कुमार को तत्काल हटाने की मांग की। इस पर एसपी श्री मीणा ने निष्पक्ष जांच करने की बात कही।

मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा है कि जिस जगह पर घटना हुई वहां सीसीटीवी मौजूद है। बैठक में एसपी ने निष्पक्ष जांच करने की बात कही है। जिसके बाद गवाहों के बयान लिए जायेंगे। तीन दिनों में जांच उपरांत कार्यवाई करने की बात बैठक में हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *