Jagdalpur : सहेली की झांसे में आई युवती, 31 लाख रुपए की ठगी

Jagdalpur : सहेली की झांसे में आई युवती, 31 लाख रुपए की ठगी

ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने के नाम ठगी करने का खुलासा

जगदलपुर/नवप्रदेश । Jagdalpur : जगदलपुर में कॉलेज में पढऩे वाली एक सहेली ने अपने सहेली को ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने पर दोगुना पैसा मिलने की बात बताई, साथ ही विदेश दौरे की जानकारी भी दी, जिसके बाद सहेली के बातों में आकर अपनी जमा पूंजी दे दी। जहाँ ना तो पैसा मिला और ना ही लाभ, जिसके बाद बोधघाट थाने में मामला दर्ज किया गया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि आड़ावाल ओरना कैम्प निवासी अलका दास पति विनय दास 36 वर्ष ने बोधघाट थाने में मामला दर्ज कराया कि उसके साथ पढऩे वाली अनुषा श्रीवास्तव ने एक वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से अलका से उसका फोन नंबर लेने के बाद उसे बताया कि उसका पति संदीप रायगढ़ के जिंदल कंपनी में काम करने के साथ ही ट्रेडिंग कंपनी में काम करता है, जहां उसे हर माह 4 से 5 लाख की कमाई होती है, साथ ही विदेश घूमने का मौका भी मिलता है।

सहेली की बातों मेें आकर लुटाती है रुपए

सहेली की बातों में आकर अलका ने 1 मई 2023 से लेकर 3 अक्टूबर 2024 तक कुल 22 लाख 50 हजार संदीप के फोन पे पर तथा 5 फरवरी 2024 से लेकर 5 सितम्बर 2024 तक रवि के फोन पे पर 9 लाख रुपये भेजे, इस तरह अलका ने कुल 31 लाख 50 हजार रुपये दे दिया। इसके अलावा अलका ने अपने ही पहचान के रोशनी घोष से 82000, संदीप रॉय 1 लाख 65 हजार, निकिता से 360000 के अलावा वरुण मिस्त्री से 4 लाख रुपये संदीप के अकाउंट में जमा करवाये, इस तरह करीब 41 लाख 57 हजार रुपये ठगी का शिकार हो गए। पीडि़त के फोन ना उठाने व पैसा ना लौटने पर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *