जगदलपुर मेंं पलटा पिक अप वाहन, तीन महिलाओं की मौत

जगदलपुर मेंं पलटा पिक अप वाहन, तीन महिलाओं की मौत

Jagdalpur accident, three woman die, navpradesh,

jagdalpur accident

 जगदलपुर/नवप्रदेश। जगदलपुर (Jagdalpur accident) में सोमवार को हुए भयानक सड़क हादसे में तीन महिलाओं (three woman die) की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओवरलोड पिकअप वाहन से मंडवा ग्राम से 30 से 40 लोग साप्ताहिक बाजार के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जगदलपुर (jagdalpur accident) में हुए इस हादसे में तीन महिलाओं (three women die) की मौत हो गई।जबकि 18 अय घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के बाद पिकअप वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *