Jacqueline Fernandez : 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को राहत, मिली जमानत |

Jacqueline Fernandez : 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन को राहत, मिली जमानत

Jacqueline Fernandez: Relief to Jacqueline in money laundering case of 200 crores, got bail

Jacqueline Fernandez

एंटरटेनमेंट डेस्क। Jacqueline Fernandez : मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को जमानत दे दी गई है। कोर्ट ने उनसे दो लाख रुपए मुचलका और दो लाख रुपए की ही जमानत देने को कहा है। ED ने जमानत का विरोध करते हुए उनके देश छोड़कर भागने की आशंका जताई थी। जैकलीन ने ED पर परेशान करने का आरोप लगाया था।

वकील के कपड़ों में कोर्ट पहुंच रहीं जैकलीन

इस केस में 11 नवंबर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इसके सिलसिले में जैकलीन लगातार दिल्ली कोर्ट पहुंच रही थीं। वे लगातार कोर्ट में सुनवाई के लिए वकील के कपड़ों में आ रही हैं। उन्होंने कोर्ट में कहा था, ‘इस मामले में जांच एजेंसी को मैंने पूरा सहयोग किया। मैंने खुद इस मामले में सरेंडर किया है।’

इस पर ED ने कहा था कि जैकलीन के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए उन्हें नियमित जमानत न दी जाए। इस पर कोर्ट ने ED से पूछा था कि अगर सबूत हैं तो आपने जैकलीन को अब तक अरेस्ट क्यों नहीं किया?

ED ने कहा- जैकलीन विदेशी नागरिक

ED की तरफ से वकील ने कहा था, ‘जैकलीन (Jacqueline Fernandez) एक विदेशी नागरिक हैं। उनका परिवार श्रीलंका में रहता है। जैकलीन ने दिसंबर 2021 में भागने की भी कोशिश की थी।’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि एक्ट्रेस सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं और विदेश भी भाग सकती हैं।

जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ मामला

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े केस में सबसे पहले दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज हुई थी। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। सुकेश खुद को कभी PM ऑफिस और कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताता। उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अफसर भी शामिल थे।

फिर ED ने 24 अगस्त 2021 को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंगले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था।

सुकेश ने जैकलीन को दिए हैं कई महंगे तोहफे

ED प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है। फिर जैकलीन और सुकेश की कुछ फोटोज सामने आई थीं, जिनसे साफ हो गया था कि जैकलीन और सुकेश एक दूसरे के काफी क्लोज हैं।

सुकेश ने हेयरड्रेसर के जरिए जैकलीन को कॉन्टैक्ट किया था। फिर जैकलीन की सुकेश से 2 बार मुलाकात हुई थी।

सुकेश ने हेयरड्रेसर के जरिए जैकलीन को कॉन्टैक्ट किया था। फिर जैकलीन की सुकेश से 2 बार मुलाकात हुई थी।

ED के मुताबिक, सुकेश के 200 करोड़ (Jacqueline Fernandez) रुपए की जबरन वसूली मामले में जैकलीन अहम गवाह हैं। आरोप है कि जैकलीन, सुकेश को डेट कर रही थीं। इस दौरान कॉनमैन सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए हैं। इनमें ज्वेलरी, क्रॉकरी, 4 पर्शियन बिल्लियां और एक घोड़ा शामिल है। एक पर्शियन बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपए है। वहीं घोड़े की कीमत 52 लाख रुपए बताई गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *