Jacqueline Fernandez : ठग सुकेश के बाद अब किसके प्यार में पड़ी जैकलीन, क्या इस हीरो से है कुछ

Jacqueline Fernandez : ठग सुकेश के बाद अब किसके प्यार में पड़ी जैकलीन, क्या इस हीरो से है कुछ

Jacqueline Fernandez,

मुंबई, नवप्रदेश। बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर से चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स हैं कि जैकलीन फर्नांडिस ‘365 डेज’ फिल्म के हीरो मिशेल मोरोन को डेट (Jacqueline Fernandez) कर रही हैं।

जैकलीन और मिशेल ने वीडियो सॉन्ग ‘मुड़ मुड़ के’ में साथ काम किया था। गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस को क्रेजी कर दिया था। तभी से दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात की जा रही है।  

लेकिन अब मिशेल मोरोन ने जैकलीन संग अपने रिलेशनशिप की वायरल खबरों का सच बता दिया है। बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर मिशेल मोरोन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए जैकलीन (Jacqueline Fernandez) संग अपने रिलेशन में होने की खबर को गलत बताया है।

मिशेल ने कहा कि वो किसी पार्टनर की तलाश नहीं कर रहे हैं और वो सिंगल हैं। मिशेल का कहना है कि वो अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।

मिशेल मोरोन एक इटालियन एक्टर, मॉडल, सिंगर और फैशन डिजाइनर हैं। मिशेल को साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 365 डेज से दुनियाभर में खास पहचान मिली है।

मिशेल जैकलीन फर्नांडिस संग ‘मुड़ मुड़ के’ सॉन्ग में नजर आए (Jacqueline Fernandez) थे। गाने में दोनों का रोमांटिक अवतार फैंस को खूब पसंद आया था। इस गाने को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया था। 

जैकलीन पर ठग सुकेश से करोड़ों के गिफ्ट्स लेने का भी आरोप लगा है। ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे। हाल ही में ईडी ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बताया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *