"मुझे कभी ऐसा दौर देखने को ही नहीं मिला, जब यह फ्रेंचाइज़ी मौजूद न हो। इसका हिस्सा बनना किसी सपने को जीने जैसा है": ब्रेक बैसिंजर

“मुझे कभी ऐसा दौर देखने को ही नहीं मिला, जब यह फ्रेंचाइज़ी मौजूद न हो। इसका हिस्सा बनना किसी सपने को जीने जैसा है”: ब्रेक बैसिंजर

"I've never gotten to see a time when this franchise didn't exist. It's like living a dream to be a part of it": Brec Bassinger

"I've never gotten to see a time when this franchise didn't exist. It's like living a dream to be a part of it": Brec Bassinger

मुंबई।“I’ve never gotten to see a time when this franchise didn’t exist. It’s like living a dream to be a part of it”: Brec Bassinger : न्यू लाइन सिनेमा की लंबे समय से सफल और लोकप्रिय हॉरर फ्रेंचाइज़ी का नया चैप्टर ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ दर्शकों को एक बार फिर मौत की अजीब और डरावनी दुनिया से रूबरू कराने के लिए तैयार है।

इस फिल्म का निर्देशन एडम स्टीन और ज़ैक लिपोवस्की ने किया है।

‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फ्रेंचाइज़ी को 25 साल पूरे हो चुके हैं, और इस फिल्म की कास्ट में शामिल कई युवा कलाकार या तो इतने ही साल के हैं या फिर इससे भी कम उम्र के। इस नई फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ में ब्रेक बैसिंजर ने आईरिस का किरदार निभाया है। यह एक ऐसी युवा लड़की है, जो 1969 में एक बेहद खास डेट पर निकली है। बैसिंजर कहती हैं, “फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइज़ी तो हमेशा से ही मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है। मुझे कभी ऐसा दौर देखने को ही नहीं मिला, जब यह फ्रेंचाइज़ी मौजूद न हो। और अब जब मैं खुद इसका हिस्सा बनी हूँ, तो ऐसा लगता है, जैसे मैं किसी सपने को जी रही हूँ।”

लेकिन, बैसिंजर का इस फ्रेंचाइज़ी से रिश्ता सिर्फ इतना भर नहीं रहा कि वे हमेशा से इसके साथ बड़ी हुई हैं। इसके अलावा, वे डायरेक्टर एडम स्टीन के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट में भी काम कर चुकी हैं। और खास बात यह है कि ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ की पहली दो फिल्मों में नजर आने वाली ऐली लार्टर ने ‘द मैन इन द व्हाइट वैन’ में बैसिंजर की माँ का किरदार निभाया था। बैसिंजर बताती हैं कि शूटिंग के दौरान उन्होंने ऐली से यह जानने की बहुत कोशिश की थी कि इन डरावनी फिल्मों को करने का अनुभव कैसा होता है। वे कहती हैं, “और अब जब मैं खुद इसका हिस्सा बनी हूँ, तो सबसे मज़ेदार पल था जब मैंने ऐली को मैसेज किया और बताया कि अब मैं भी उन्हीं के रास्ते पर चल रही हूँ।”

ब्रेक बैसिंजर के अलावा, ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ में कैटलीन सांता हुआना, टियो ब्रियोनेस, रिचर्ड हार्मन, ओवेन पैट्रिक जॉयनर, एना लोर, राया किल्स्टेड, और टोनी टॉड भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

प्रैक्टिकल पिक्चर्स, फ्रेशमैन ईयर और फायरसाइड फिल्म्स के सहयोग से बनी फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ को न्यू लाइन सिनेमा प्रस्तुत कर रहा है। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के बैनर तले दुनियाभर में वितरित की जा रही यह फिल्म भारत में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में गुरुवार, 15 मई, 2025 को रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed