ITM University : आईटीएम विवि का सातवां दीक्षांत समारोह 9 सितम्बर को

ITM University,

रायपुर, नवप्रदेश। आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर का सातवां दीक्षांत समारोह 9 सितंबर, शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है।

छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग (पीयूआरसी)के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ उमेश कुमार मिश्रा इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

शैलेश हरिभक्ति एंड एसोसिएट्स के चेयरमैन श्री शैलेश विष्णुभाई हरिभक्ति और महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया के फाउंडर व चेयरमैन श्री अरुण नंदा बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे।

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता आईटीएम विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. पी.वी. रमना करेंगे। स्वागत भाषण और विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रो-चांसलर प्रो. नितिन पुत्चा द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

इस संबंध में विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार विकास भोंसले ने बताया कि दीक्षांत समारोह की शोभायात्रा सुबह 10:00 बजे शुरू होगी।

इस गरिमामय समारोह में आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट प्रो. आर.एस.एस. मणि, आईटीएम विश्वविद्यालय की डायरेक्टर जनरल प्रो. लक्ष्मी मूर्ति, शासी निकाय, प्रबंधन बोर्ड और अकादमिक कॉउंसिल के सदस्य मौजूद रहेंगे

You may have missed