ITM University : आईटीएम यूनिवर्सिटी ने किया इंटरमीडिएट पास आउट स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशनल टॉक शो का आयोजन
रायपुर, नवप्रदेश। आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर ने इंटरमीडिएट पास आउट स्टूडेंट्स के लिए शनिवार को होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में मोटिवेशनल टॉक शो का आयोजन किया। देश के मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और कॉरपोरेट ट्रेनर आकाश गौतम ने यहाँ हाउ नॉट टू स्क्रू द प्राइम इयर्स ऑफ़ योर लाइफ टॉपिक पर स्टूडेंट्स को कई सक्सेज स्टोरीज़ सुनाई और दैनिक जीवन से जुड़ी बातों को लेकर कई सवाल जवाब किए।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वतीपूजा एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आईटीएम समूह के वाइस प्रेसीडेंट अनुपम सिन्हा, सीपीओ लक्ष्मी मूर्ति एवं आईटीएम ट्रेनिंग प्रोग्राम की हेड मनीषा सचदेवा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में सबका स्वागत करते हुए सीपीओ लक्ष्मी मूर्ति ने कहा कि आईटीएम यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. पी. वी. रमना और प्रो-चांसलर नितिन पुटचा ने हमेशा से आउटकम व प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के साथ क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस किया है।
स्टूडेंट्स को अपनी रूचि के मुताबिक करियर बनाने में मदद करने के उद्देश्य से यह मोटिवेशनल टॉक आयोजित किया है। मोटिवेशनल स्पीकर आकाश गौतम ने छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स से रूबरू हुए और उन्हें जीवन में सफलता पाने के कई टिप्स दिए. लगातार दो घंटे के उनके लेक्चर में उनकी बातों से स्टूडेंट्स और पेरेंट्स कई बार ठहाके लगाते रहे वहीं बहुत सारी बातों ने जीवन दर्शन के साथ सक्सेसफुल करियर के महत्त्वपूर्ण सूत्र दिए। यूथ कम्युनिटी को उन्होंने लव अफेयर से दूर रहने की सलाह दी।
और कहा कि करियर और रिलेशनशिप में क्या चुनना है अभी से तय कर ले। नियमित दिनचर्या और स्वअनुशासन कामयाबी और तरक्की का मूलमंत्र है। जीवन में संघर्ष का होना जरुरी है क्योंकि सरल जीवन एक तरह से निरर्थक जीवन है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपना काम अपनी मर्जी से करें और दूसरों की चिंता छोड़ दे. प्लूटो ग्रह का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहाकि कभी वैज्ञानिकों ने प्लूटो को ग्रह माना तो कभी नहीं माना लेकिन इससे प्लूटो को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो वही काम कर रहा है जो हमेशा से करता रहा है। उन्होंने ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूर रहने की सलाह दी और रीडिंग हैबिट विकसित करने पर जोर दिया।
समय प्रबंधन के साथ उन्होंने ज्यादा बोलने की आदत से बचने की बात कही। कम्युनिकेशन सहित स्किल्स डेवलपमेंट पर भी स्टूडेंट्स को मोटीवेट किया और कठिन परिश्रम संकल्प दिलाया. सोशल नेटवर्किंग पर चिंता जताते हुए आकाश गौतम ने डिज़िटल सनसेट की वकालत की जिससे हर व्यक्ति अपने लिए
और अपने परिवार के लिए समय निकाल सके. इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. फैसल खान और प्रो. एन्सी पांडेय ने किया। ऑपरेशनल हेड दीप्ति मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एडमिशन विभाग के हेड आनंद रॉबर्ट और एडमिशन टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।