ITM : आईटीएम विश्वविद्यालय में मनाया हर्षोल्लास के साथ 76वां स्वाधीनता दिवस
रायपुर। नया रायपुर स्थित आईटीएम विश्वविद्यालय में 76वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहाँ परिसर में आईक्यूएसी निदेशक डॉ. यासीन शेख ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शेख ने कहा कि देश को आज़ाद कराने अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले अमर शहीदों को पुण्य स्मरण करते हुए उनके बतलाए आदर्शों पर हम सबको चलकर देश की तरक्की में योगदान देना चाहिए।
आज़ादी की सालगिरह पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति भी हुई। लाइफ साइंसेस हेड डॉ. रुपेश ठाकुर , विधि संकाय हेड डॉ. श्रद्धा पांडेय, उपकुलसचिव विकास भोंसले सहित प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थीगण मौजूद थे। ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो. राजेश उबाले एवं मोहम्मद फैसल खान ने किया।
इसके पहले आज़ादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्र कल्याण समिति ने परिसर में सभी को तिरंगा भेंट किया था ताकि आईटीएम विवि परिवार का हर सदस्य इस महोत्सव का हिस्सा बन सके।