CG BREAKING: 257 करोड़ के आईटीसी फर्जीवाड़े में और 2 गिरफ्तार, अब रायपुर में ही…

CG BREAKING: 257 करोड़ के आईटीसी फर्जीवाड़े में और 2 गिरफ्तार, अब रायपुर में ही…

ITC Fraud in Chhattisgarh, gst rzu action against fake itc, navpradesh,

itc fraud in chhattisgarh

ITC Fraud in Chhattisgarh : मुन्ना तिवारी और कौशल तिवारी है नाम

रायपुर/नवप्रदेश। ITC Frad in Chhattisgarh :   रायपुर की दो कंपनियों की जांच से उजागर हुए 257 करोड़ के इनपुट टैक्स क्रेिडट (आईटीसी) (ITC Fraud in Chhattisgarh) फर्जीवाड़ा मामले में जीएसटी की रायपुर जोनल यूिनट ने बिहार के सिवान से और दो लोगों को  गिरफ्तार किया है। इनके नाम मुन्ना तिवारी तथा कौशल तिवारी है।

अजय पांडे, एडीजी, जीएसटी इंटेिलजेंस, छत्तीसगढ़  ने यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि 1432 करोड़ रु. के फर्जी इनवायस के जरिए 257 करोड़ के फर्जी आईटीसी (ITC Fraud in Chhattisgarh) को अंजाम दिया गया था।

इसका खुलासा जीएसटी की आरजेडयू ने 25 जनवरी को किया था। उस दिन भी दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस फर्जीवाड़े में अंतरराज्यीय गिरोह काम कर रहा है। रायपुर के मनोज इंटरप्राेजेस तथा अभिषेक इंटरप्राइजेस की जांच में फर्जीवाड़े का पता चला है।     

अब रायपुर में होगी आगे की पूछताछ :

सिवान से गिरफ्तार मुन्ना व कौशल तिवारी के नाम पर कई फर्म हैं। दोनों ने धोखाधड़ी के जरिए फर्जी इनवायस जारी कर तथा फर्जी तरीके से टेक्स क्रेिडट का लाभ लेकर सरकारी खजाने को 73 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया। सिवान की अदालत ने दोनों को ट्रांजिट रिमांड दी है। दोनों को रायपुर लाया जा रहा है।  अब उनसे आगे की पूछताछ रायपुर में होगी। इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *