आज का बेबाक : बेहतर होगा बी टीम की परिभाषा तय की जाये

आज का बेबाक : बेहतर होगा बी टीम की परिभाषा तय की जाये

It would be better to decide the definition of B team

It would be better to decide the definition of B team

It would be better to decide the definition of B team: राजनीतिक दलों के बीच एक अजीब प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है। कोई भी कभी भी किसी भी राजनीतिक पार्टी को किसी दूसरी पार्टी की बी टीम करार दे देता है।

अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नवनगठित पार्टी को भाजपा की बी टीम बता दिया है।

इसके पहले कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी को भाजपा की बी टीम और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बताया था। ऐेसे में समझ में नहीं आता कि कौन किसकी बी टीम है? बेहतर होगा बी टीम की परिभाषा तय की जाये।

You may have missed