कांग्रेस को पेट्रोल 70 रुपये करने में 70 साल लग गए, भाजपा ने 7 साल में 120 कर दिया..
–petrol and diesel price hike: अमीर या गरीब किसी को भी अब सब्सिडी नहीं मिलती
नई दिल्ली। petrol and diesel price hike: दिवाली से पहले पेट्रोल के दामों में आई तेजी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एलपीजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।
एक रसोई गैस सिलेंडर में 266 रुपये की तेजी आई है। ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार की आलोचना की है। साथ ही बॉलीवुड एक्टर केआरके ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
ईंधन की कीमतों (petrol and diesel price hike) में बढ़ोतरी पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने कहा कि लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 937.50 रुपये हो गई है। अमीर या गरीब किसी को भी अब सब्सिडी नहीं मिलती है।
प्रधानमंत्री ने चिल्लाते हुए कहते थे हमने ग्रामीण इलाकों में भी उज्जवला गैस योजना के माध्यम से रसोई गैस पहुंचाई है। वतर्मान में बढ़ी किमतों से परेशान लोगों ने अब पारंपरिक स्रोतों का उपयोग करना शुरू कर दिया है जिनमें गाय का गोबर और सूखी लकड़ी शामिल है।
देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। पेट्रोल की कीमतों को 70 रुपये तक लाने में कांग्रेस को लगभग 70 साल लग गए। जबकि भाजपा और संघ ने इसे केवल सात वर्षों में बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया है। तो यह कैसा राष्ट्रवाद है?
अभिनेता केआरके ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर घरेलू गैस की कीमतों में 266 रुपये की बढ़ोतरी की। इसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं। यह इस बात का सबूत है कि मोदी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव नहीं करते है।