आज का बेबाक : देखना होगा अवधेश प्रसाद अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार त्याग पत्र देते हैं या नहीं
![It remains to be seen whether Awadhesh Prasad resigns as per his promise or not](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2025/02/It-remains-to-be-seen-whether-Awadhesh-Prasad-resigns-as-per-his-promise-or-not-1024x576.jpg)
It remains to be seen whether Awadhesh Prasad resigns as per his promise or not
It remains to be seen whether Awadhesh Prasad resigns as per his promise or not: उत्तरप्रदेश से मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने जीत का परचम फहराकर पिछले लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट की हार का बदला ले लिया। यहां से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे सपा प्रत्याशी थे।
जिस अवधेश प्रसाद को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव अयोध्या का राजा कहते हैं वे अपनी पुस्तैनी सीट से अपने राजकुमार को नहीं जीता पाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि अवधेश प्रसाद अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार सांसद पद से त्याग पत्र देते हैं या नहीं। या फिर ईवीएम और चुनाव आयोग के सिर पर हार का ठिकरा फोड़कर अपनी जुबान से मुकर जाते हैं?