IT Raid: सत्तारूढ़ विधायक के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, करीबी पर भी छापा

IT Raid: सत्तारूढ़ विधायक के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, करीबी पर भी छापा

IT Raid: Income Tax Department team reached the ruling MLA's house, also raided his close relatives

it raid

-13 नवंबर को आयकर अधिकारियों ने मंत्री के करीबी पर मारा था छापा

नलगोंडा। IT Raid: तेलंगाना में अभी चुनाव चल रहे हैं तब आयकर विभाग ने सत्तारूढ़ बीआरएस पार्टी के विधायक उम्मीदवार पर छापा मारा है। विधायक नल्लामोथु भास्कर राव के घर और दफ्तर पर छापेमारी की गई है। इससे राज्य में चुनाव के दौरान सरगर्मी बढ़ गयी है।

भास्कर राव मिरयालागुडा से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि उनके कुछ करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। वह बीआरएस के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।

भास्कर राव नलगोंडा जिले के निदामनुन मंडल के शकापुरम गांव के मूल निवासी हैं। 2014, 18 में वह मिर्यालगुडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। राव 1969 में अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन में शामिल होने वाले पहले नेताओं में से एक थे। उस दौरान वह एसआर-बीजीएनआर कॉलेज में छात्र संघ के सचिव भी थे।

13 नवंबर को आयकर अधिकारियों ने तेलंगाना की मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के करीबी लोगों के घरों पर छापेमारी की थी। वह 2019 से तेलंगाना की शिक्षा मंत्री हैं। बताया गया कि इनकम टैक्स ने प्रदीप नाम के शख्स के घर की भी तलाशी ली। वह मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *