IT Raid In Chhattisgarh : कॉस्मेटिक्स समेत ज्वेलर्स कारोबारी के इन ठिकानों पर आईटी रेड

IT Raid In Chhattisgarh :

IT Raid In Chhattisgarh :

रायपुर/नवप्रदेश। IT Raid In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग Income Tax की छापेमार कार्रवाई जारी है। एक बार फिर IT की टीम ने कॉस्मेटिक्स समेत ज्वेलर्स कारोबारी के इन ठिकानों पर दबिश दी है। आईटी की टीम ने राजधानी रायपुर में कारोबारियों के ठिकानों में छापा मारा है। आईटी की दबिश से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

होलसेल कॉस्मेटिक्स कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड कार्रवाई गुरुवार तड़के तक चली। रायपुर में संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में भी खंगाले गए दस्तावेज।

मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने रायपुर में होलसेल कॉस्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा। जहां बुधवार रात बंजारी रोड पर स्थित KT कॉम्प्लेक्स में संतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स पर आईटी की टीम छापेमारी की है। फिलहाल इन ठिकानों में तड़के से आईटी की कार्रवाई जारी है।

संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में ज्यादा तर काम कच्चे बिल पर होते थे। बुधवार की रात से गुरुवार सुबह तक आईटी की टीम ने लेन देन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की है। और कई अहम दस्तावेज जब्त कर ले गई है।

You may have missed