IT Raid Breaking : स्टील और पॉवर प्लांट कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश
रायपुर/नवप्रदेश। IT Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग छापेमार कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ में स्टील और पावर प्लांट कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। आज सुबह 6 बजे आईटी की अलग-अलग टीमों ने निर्माण टीएमटी, ग्रेविटी स्पंज एंड पावर, धनकुण्ड स्टील और मारुति फेरो के ठिकानों पर दबिश दी है।
सभी डायरेक्टरों के घर ऑफिस के अलावा कंपनी के सीए समेत उनके कर्मचारियों के घर भी टीम ने छापा मारकर दस्तावेजों की पड़ताल की है। राज्य में आईटी की दबिश की खबर फैलते ही स्टील और पावर प्लांट (IT Raid Breaking) कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
इनके यहां टीम ने दी दबिश
छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत कई जिलों में आयकर ने आज सुबह एक साथ लोहा कारोबारियों के घर धावा बोला है। आईटी की छापेमार कार्रवाई की खबर फैलते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक (IT Raid Breaking) ग्रेविटी स्पंज और घाकुन स्टील के मालिक धीरज सुराना, भवानी मोल्डर्स के सुनील अग्रवाल और निर्माण टीएमटी के मालिक राजेश तोला के रायपुर, कोरबा, रायगढ़ समेत खरोरा में दबिश दी गई है। रायपुर में मोवा स्थित लक्सोरा, फरिश्ता कंपलेक्स और वॉलफोर्ट सिटी में भी छापामार कार्रवाई की जा रही है।