IT Park Durg Launch : दुर्ग में तकनीकी क्रांति की हुई शुरुआत, आईटी पार्क बनेगा युवाओं की नई पहचान

IT Park Durg Launch

IT Park Durg Launch

दुर्ग जिला अब तेजी से आईटी और टेक्नोलॉजी हब (IT Park Durg Launch) के रूप में उभरने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा चुका है। जिले में पहला आईटी पार्क स्थापित करने के लिए सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच एमओयू पर आधिकारिक हस्ताक्षर किए गए।

शहर के मध्य स्थित सिविल लाइन्स क्षेत्र में विकसित यह आईटी पार्क 3,900 वर्ग मीटर भूमि पर निर्मित है और इसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 2,907.26 वर्ग मीटर है। इसे दुर्ग की तकनीकी पहचान का नया अध्याय माना जा रहा है।

एमओयू पर IIT भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश और नगर निगम आयुक्त सुमीत अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव और महापौर अलका बाघमार विशेष रूप से उपस्थित थे। मंत्री यादव ने कहा कि आईटी पार्क युवाओं के लिए रोजगार, कौशल, नवाचार और आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण की नई राह खोलेगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र दुर्ग को प्रदेश के प्रमुख टेक हब में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे युवाओं का बाहर पलायन भी रुकेगा।

पार्क में देश–प्रदेश की 35 से अधिक कंपनियों ने स्टार्टअप और तकनीकी गतिविधियों के लिए रुचि दिखाई है। पार्क (IT Park Durg Launch) में 200 से अधिक युवक-युवतियां एक साथ काम कर सकेंगे। भवन में 40 बड़े ऑफिस रूम, 5 मल्टी–फंक्शन हॉल, मैस की सुविधा और सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल विकसित की गई है। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि यह शुरुआत छोटे कदम की तरह दिखती है, लेकिन आने वाले वर्षों में यह बड़ा तकनीकी आंदोलन बनेगा।

आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने कहा कि आईटी पार्क का उद्देश्य राज्य के युवाओं को बाहर जाने से रोकते हुए उन्हें स्थानीय स्तर पर उच्च स्तरीय तकनीकी रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इस पार्क में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एआई, रोबोटिक्स, फिनटेक, डेटा एनालिटिक्स और स्टार्टअप आधारित नई तकनीकों पर काम किया जाएगा।

इस पार्क के माध्यम से दुर्ग-भिलाई न केवल तकनीकी कौशल और रोजगार का बड़ा केंद्र बनेगा, बल्कि यह पूरे प्रदेश के डिजिटल इकोसिस्टम को भी मजबूत करेगा। इस मौके पर सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर सहित कई जनप्रतिनिधि, आईआईटी छात्र और अधिकारी मौजूद रहे।