सरकारी वेतनभोगी CM मीडिया सलाहकार का BJP की नैरेटिव टीम का संयोजक होना आपत्तिजनक : धनंजय

सरकारी वेतनभोगी CM मीडिया सलाहकार का BJP की नैरेटिव टीम का संयोजक होना आपत्तिजनक : धनंजय

भाजपा नैरेटिव फैलाकर नगरी निकाय चुनाव को प्रभावित करने षड्यंत्र रच रही
रायपुर। Senior spokesperson of State Congress Dhananjay Singh Thakur : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के द्वारा गठित नॉरेटिव व कंटेंट टीम में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा को संयोजक बनाया जाना आपत्तिजनक है। पंकज झा मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में अवर सचिव का दर्जा प्राप्त है, सरकार उनको शासकीय कर्मचारी की भांति वेतन भत्ते आदि सुविधायें दे रही वे सरकारी कर्मचारी माने जायेंगे वे राजनैतिक दल के कार्यकर्ता की भांति कैसे काम कर सकते है? मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पंकज झा को तत्काले मीडिया सलाहकार पद से हटाये। राज्य निर्वाचन आयोग भी संज्ञान में ले प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है उसके बाद सरकारी वेतनभोगी लाभ लेने वाले पंकज झा आखिर एक राजनीतिक दल में चुनाव समिति में संयोजक कैसे हो सकते है?

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के नगरीय निकाय चुनाव के लिए गठित नैरेटिव व कंटेंट टीम पर तंज कसते हुये कहा कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव में मोदी की गारंटी में से कितनी गारंटी पूरी हुई है और साय का सुशासन के नारा से जनता को कितना लाभ हुआ है यह बताने में असमर्थ है। इसलिए नैरेटिव व कंटेंट टीम बनाकर नगरीय निकाय चुनाव में नफरत, वैमनस्यता, हिंदू मुस्लिम, का विवाद पैदाकर चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र रच रही है। वैसे तो भाजपा जन्मजात ही नफरत फैलाने वाली पार्टी है।

भाजपा कभी काम के दम पर चुनाव नही लड़ सकती है क्योंकि ये चुनाव में जनता को घोषणा कर के बड़े-बड़े ख्वाब दिखाये थे अब उन वादों को पूरा करने में भाजपा सरकार के पसीने छूट रहे है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में नफरत प्रोपोगंडा फैलाया जाएगा उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। जनता के बीच भाजपा नफरती चेहरा उजागर हो गया है कि भाजपा नफरत उन्माद हिंसा फैलाने वाली पार्टी है और भाजपा को इसका मुंहतोड़ जवाब जनता भी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *