पक्षपातपूर्ण और निहित स्वार्थ की राजनीतिक असहिष्णुता पर अंकुश जरूरी : धनखड़

Dhankhar
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रहित को दरकिनार करने वाली पक्षपातपूर्ण और निहित स्वार्थ वाली राजनीतिक असहिष्णुता पर अंकुश लगाये जाने की जरूरत पर बल दिया है। धनखड़ ने तिरुवनंतपुरम में ‘लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, विकास और भारत का भविष्य’ विषय पर चौथा पी. परमेश्वरन स्मारक व्याख्यान देते हुए कहा कि हम एक ऐसे खतरनाक दौर में जी रहे हैं जहां राष्ट्रीय हित को नजरंदाज कर राष्ट्र विरोधी कथानक बनाये जा रहे हैं।
उन्होंंने कहा,” हम ऐसे हालातों का सामना कर रहे हैं, जहां राष्ट्रीय हित को दरकिनार कर दिया जाता है। राष्ट्र-विरोधी कथानक हवा में उछल रहे हैं। हम बहुत खतरनाक दौर में जी रहे हैं। राष्ट्रवाद की कीमत पर पक्षपातपूर्ण और व्यक्तिगत हितों को बढ़ावा देने वाली राजनीतिक असहिष्णुता और लापरवाह रुख को नियंत्रित करने और सामाजिक परामर्श की आवश्यकता है।