रेलवे और पीडब्लूडी ठेकेदार के ठिकानों पर IT कार्रवाई, घंटों से चल रही पूछताछ…
रायपुर/नवप्रदेश। IT Raid : रेलवे और पीडब्लूडी से जुड़े ठेकेदार अंकित अग्रवाल के घर और आफिस में आयकर विभाग ने आज अल सुबह दबिश दी। सुबह से लेकर अब तक अधिकारियों की टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के आयकर विभाग में नए मुख्य आयुक्त के आते ही हलचल तेज हो गई है। राजधानी के विधानसभा रोड स्थित लक्जोरा सोसाइटी में अंकित अग्रवाल (IT Raid) का बी-ब्लॉक के फ्लैट नं- 102 में निवास है।
अंकित रेलवे और पीडब्लूडी में ठेकेदारी करते हैं। शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे आयकर के 10 अधिकारियों की टीम उनके घर पहुंची और घर और दफ्तर को एक साथ अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी घर और ऑफिस के दस्तावेजो, बैंक डिटेल्स, डिजिटल ड्राइव, कर्मचारियों की लिस्ट, कम्प्यूटर और लेपटॉप की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान किसी को अंदर और बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है। अफसरों ने अग्रवाल के परिजनों से भी सोने-चांदी के जेवरात सहित दूसरी प्रॉपर्टी के संबंध में भी जानकारी ले रहे हैं।
आईटी अफसरों (IT Raid) की ओर से अब तक छापेमार कार्रवाई को लेकर किसी तरह का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच देर शाम तक चलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
विभाग को लंबे समय से अंकित अग्रवाल द्वारा टैक्स में हेर फेर किये जाने की खबर मिल रही थी। पिछले 1 सप्ताह से रायपुर के कई कारोबारियों के ठिकानों में भी छापे पड़े हैं। इस छापेमार कार्रवाई को लेकर राजधानी के कारोबार जगत में हड़कंप मच गया है।