issues of farmers: किसानों के मुद्दों को लेकर सड़क पर भाजपाई

issues of farmers: किसानों के मुद्दों को लेकर सड़क पर भाजपाई

issues of farmers

कवर्धा, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ प्रदेशस्तरीय (issues of farmers)किसान मोर्चा ने कवर्धा जिले के पंडरिया मण्डल और बोड़ला मण्डल में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसमें भारी संख्या में किसानों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया ।

किसानों को एक मुस्त धान का बोनस व गन्ने की राशि प्रदान करने का उठाया मुद्दा,राज्य सरकार से वादा निभाने की मांग भाजपा प्रदेश के आह्वान पर और जिला भाजपा के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन ।

राज्य सरकार पूरी तरह विफल : मोती राम चंद्रवंशी पूर्व विधायक – मोती राम चंद्रवंशी ने बताया किसानों की खाद आपूर्ति व बिजली की संकट की दोसी सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की सरकार की है किसानों के साथ छलावा करने की कार्य कर रही हैं।

बिजली बिल हाफ नहीं, पूरे प्रदेश में बिजली साफ कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल में पूर्ण रूप से विफल है ना किसानों का पूर्ण रूप से कर्जा माफ हुआ है और ना ही किसानों का धान खरीदी का एकमुश्त ₹2500प्रति क्विंटल का भुगतान किया गया है और ना ही बिजली बिल हाफ किया गया।

किसानों का ना पर्याप्त मात्रा में खाद मिल रहा है और ना ही खाद का भंडारण है जब से कांग्रेस (issues of farmers) की सरकार आई है तब से किसान अपने अधिकार के लिए आंदोलन, धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस की सरकार को जगाने का काम कर रहा है।

अनिल ठाकुर जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि- 36 वादे में एक भी वादा पूरा नहीं भाजपा संगठन जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया 2018 में किए गए चुनावी वादा सत्ता हासिल करने वाले कांग्रेस की सरकार आज किए हुए 36 वादे में एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है ।

आज प्रदेश में शराबबंदी की बात करें या कोरोना महामारी की बात करें शराबबंदी का पूर्ण करने का निर्णय लिया गया था, तो वही ऑनलाइन डिलीवरी करके शराब घर-घर पहुंचाया गया है ।वही हर गरीब परिवार इस महामारी काल में राशन सामग्री स्वास्थ्य चिकित्सा के सुविधा से वंचित रहे, राज्य सरकार की नीति किसान विरोधी है आज किसान को खाद,बिजली की आपूर्ति न होने के कारण किसान परेशान है।

आज शहर से लेकर ग्रामीण तक बिजली की समस्या है (issues of farmers) किसान के हित में कार्य नहीं कर रही प्रदेश सरकार के विरोघ में राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। कवर्धा विधानसभा के 7 मंडलो के मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री एवं अभी प्रकोष्ठ के संयोजक व महामंत्री युवा मोर्चा कर्मठ कार्यकर्ताओं ,किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं और किसान भाई भारी संख्या उपस्थित रहे ।


रामकुमार भट्ट पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष,किसान मोर्चा के सह प्रभारी राजेन्द्र चंद्रवंशी, वीरेंद्र साहू,नितेश अग्रवाल,शिवनाथ वर्मा, संतोष पटेल,विदेशी राम धुर्वे,बरसाती वर्मा, डॉ रुपनाथ मानिकपुरी, ओमप्रकाश वर्मा,श्रवण गोस्वामी, सभी उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *