फलस्तीन ने अमेरिका की आर्थिक योजना ठुकरायी

फलस्तीन ने अमेरिका की आर्थिक योजना ठुकरायी

दमिश्क । फलस्तीन ने फलस्तीन-इजरायल संघर्ष के समाधान के लिए अमेरिका के आर्थिक प्रस्ताव ‘शांति के बदले समृद्धि’ योजना को ठुकरा दिया है। फलस्तीनी नेता मोहम्मद अब्बास ने कहा, “हम एक बार फिर फलस्तीन मुद्दे के समाधान के लिए पेश की गयी ‘शांति के बदले समृद्धि’ की योजना और अंतरराष्ट्रीय कानून को कमजोर करने के अमरिका के प्रयासों को अस्वीकार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने इस महीने शुरू में कहा था कि वह अपनी बहुप्रतीक्षित इजरायल-फलस्तीनी शांति योजना के आर्थिक प्रारुप को पेश करेगा।

 

You may have missed