ISIS ने आतंकियों से कहा- महामारी में भी दया बिल्कुन न दिखाओ, हमले करो, ये पत्र...

ISIS ने आतंकियों से कहा- महामारी में भी दया बिल्कुन न दिखाओ, हमले करो, ये पत्र…

isis, corona pandemic, terrorist attack, navpradesh,

isis, corona pandemic, terrorist attack

लंदन। आईएसआईएस (isis) कोरोना की वैश्विक महामारी (corona pandemic) में भी आतंकी हमलों (terrorist attack) पर आमादा है। आतंकी संगठन आईएसआईएस (isis) ने अपने गुर्गों को कहा कि वे दुनियाभर में हमले (terrorist attack) जारी रखें।

इस संबंध में आईएसआईएस (isis) की ओर से अपने दुनिया में फैले अपने गुर्गों को एक सूचना पत्र भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक आईएस ने आतंकियों से कहा है कि वे महामारी (corona pandemic) के बीच भी दुनियाभर में आतंक फैलाना जारी रखें।

आईएसआईएस का यह कदम दुनिया के तमाम देशों के लिए इसलिए भी चिंता पैदा करने वाला है क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों के बीच आतंक रोधी अभियानों के कमजोर होने की आशंका है। आईएस ने यह भी कहा है कि कोरोना वायरस गैर मुस्लिमों के लिए सजा है। इसलिए कोई दया नहीं दिखानी चाहिए।  

ये एडवायजरी भी की जारी

आईएसआईएस ने अपने गुर्गों को वायरस बचाव के उपाय भी बताए हैं।

सूचना पत्र में इन उपायों का कुछ इस तरह जिक्र किया है।

बीमार लोगों से दूर रहें। भोजन से पहले हाथ धो लें।

प्रभावित इलाकों में यात्रा से बचें। अपने आराध्य पर भरोसा रखें। उससे शरण मांगें।

सीरिया-इराक में मोर्चे से हट रही गठबंधन सेना

हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि आईएस ने इस महामारी का लाभ कैसे लिया।

उसने इस महामारी का फायदा उठाकर कहा हमला किया।

वह मार्च के अंतिम सप्ताह में चाड मिल्ट्री पर हमला कर चुका है।

चाड दक्षिण अफ्रीका की आतंकरोधी अभियान में लगी है।

मिस्र के दो सैन्य अधिकारी के मुताबिक मार्च में आईएस की गतिविधियों में इजाफा हुआ।

वायरस सीरिया  व इराक में भी फैला है। जिससे यूएस प्रणीत गठबंधन सेना प्रभावित हुई।

 सेना ने इराक में अपना प्रशिक्षण बंद कर दिया है।

इसके योजना बद्ध तरीके से बेस खाली किए जाने का अनुमान है।  

ब्रिटिश सेना के भी मोर्चे से वापस होने का अनुमान है।

गठबंधन सेना को डर है कि आईएसआईएस महामारी का फायदा उठा सकता है।

और उसके लड़ाके उन पर हमला कर सकते हैं। (एजेंसी)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *