'Ishqbaaz' Teachers : सरकारी स्कूल के 'इश्कबाज' टीचर्स से छात्राएं परेशान, पास कराने के नाम पर किया शोषण

‘Ishqbaaz’ Teachers : सरकारी स्कूल के ‘इश्कबाज’ टीचर्स से छात्राएं परेशान, पास कराने के नाम पर किया शोषण

गढ़वा, नवप्रदेश। झारखंड के गढ़वा में एक सरकारी स्कूल की छात्राओं को परीक्षा पास कराने के नाम पर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलते ही अभिभावकों ने विद्यालय में जाकर जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षकों पर मामला दर्ज किया है। साथ ही शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया (‘Ishqbaaz’ Teachers) है। 

मामला खरौंधी प्रखंड के उच्च विद्यालय भलूही का है। यहां की छात्राओं के साथ अस्थायी टीचरों का अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद छात्राओं के परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजाराम सिंह, अस्थायी टीचर नवलेश सिंह, विभूति नारायण सिंह और अन्य टीचरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर (‘Ishqbaaz’ Teachers) दी।

जानकारी मिलते घटनास्थल पर थाना प्रभारी अभय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद शिक्षकों को विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए बहाल किया गया।

उधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में दारु-मुर्गा पार्टी होती (‘Ishqbaaz’ Teachers) है।

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में पढ़ाई कम शिक्षक मौज-मस्ती ज्यादा करते हैं। ग्रामीणों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए इस विद्यालय से हटाने की मांग की है।

विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा छात्राओं के साथ अश्लीलता करने का यह तीसरा मामला है। इस विद्यालय मे इससे पहले दो बार एक अस्थायी टीचर पर छात्रा के साथ अश्लील बातचीत और छेड़छाड़ करने का आरोप लग चुका है। 

मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर मामले की सूचना मिली है। साथ ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने लिखित आवेदन दिया है। आरोपी दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षकों ने गलत काम किया है। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी शिक्षक इस तरह का काम करेंगे, उन पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। यह गंभीर मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *