Ishan Kishan Injury : दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए आकाश दीप और इशान किशन…अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्तान…

Ishan Kishan Injury
Ishan Kishan Injury : भारतीय क्रिकेटरों के लिए घरेलू सत्र का पहला बड़ा टूर्नामेंट Duleep Trophy 2025 बेंगलुरु में 28 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। लेकिन पूर्वी क्षेत्र की टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज आकाश दीप और विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन चोटिल होने के कारण क्वार्टर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। किशन टीम के कप्तान भी थे।
चोटिल हुए आकाश दीप और इशान किशन
इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप अभी तक कमर की चोट (Back Injury) से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। उनकी जगह बिहार के मुख्तार हुसैन(Ishan Kishan Injury) को टीम में शामिल किया गया है। आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट झटके थे और पूरी सीरीज में 13 विकेट लिए थे।
दूसरी ओर, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन हाथ की चोट से जूझ रहे हैं। वे हाल ही में ई-बाइक से गिर गए थे, जिसके चलते उनके हाथ में टांके लगे। हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
नई जिम्मेदारी: ईश्वरन कप्तान, पराग उपकप्तान
इशान किशन की अनुपस्थिति में बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को पूर्वी क्षेत्र की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, असम के ऑलराउंडर रियान पराग उपकप्तान होंगे।
ईश्वरन इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हालिया टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा तो थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी थी। अब वे घरेलू क्रिकेट में अपनी कप्तानी(Ishan Kishan Injury) से खुद को साबित करने उतरेंगे।
आने वाले टूर्नामेंट
सूत्रों के अनुसार, इशान किशन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले India A vs Australia चार दिवसीय मैचों के लिए फिट हो जाएंगे। वहीं, आकाश दीप की नज़रें वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं।