सारा से ज्यादा जाह्नवी को अच्छा कलाकार मानते है ईशान

सारा से ज्यादा जाह्नवी को अच्छा कलाकार मानते है ईशान

Ishaan Khattar, Sara Ali Khan, Better artist, Jahnavi Kapoor, navpradesh,

Ishaan Khattar Sara Ali Khan Jahnavi Kapoor

फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखें एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) से बेहतर कलाकार(Better artist) जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) को बताया है।

दरअसल जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) और ईशान खट्टर ने एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई।

ईशान का कहना है कि सारा अली खान भी बेहतरीन कलाकार है। उनके अभियन से वे प्रभावित भी है।

हाल हि में ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) नेहा धूपिया के एक शो में पहुंचे थे जहां दो अभिनेत्रियों के बारे में चर्चा करते हुए ईशान ने कई दिलचस्प सवालों के जवाब भी दिए।

ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) से जब सारा अली खान और जाह्नवी कपूर दोनों में से किसे बेहतर मानते है? तो जवाब में ईशान ने जाह्नवी का नाम लिया।

अपने उज्जवल भविष्य के लिए जाह्नवी को शुभकामनाएं भी दी। जल्द ही ईशान (Ishaan Khattar)की नई फिल्म खाली पीली आने वाली है।

Janhvi Kapoor ने दिया सोशल मीडिया को लेकर बयान

इस फिल्म में ईशान अनन्या पांडे के साथ लीड रोल में नजर आने वाले है।

 

Janhvi kapoor करेंगी South industry की इस फिल्म में काम

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *