IRCTC Sai Baba Tour Package : सस्ता पैकेज लाया है IRCTC...इस तरह बुक करें

IRCTC Sai Baba Tour Package : सस्ता पैकेज लाया है IRCTC…इस तरह बुक करें

IRCTC Sai Baba Tour Package: IRCTC has brought cheap package...Book like this

IRCTC Sai Baba Tour Package

नई दिल्लीIRCTC Sai Baba Tour Package : साईं बाबा के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है। यही वजह है कि हर धर्म के लोग साईं बाबा के दर पर मत्था टेकने जाते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि साईं बाबा के दर पर मांगी गई सारी मुरादें पूरी होती हैं।

अगर आप शिरडी साईं बाबा दर्शन और शनि शिंगणापुर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको एक बेहतरीन टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। इस टूर पैकेज में आपको जाने-आने और रहने-खाने के अलावा कई लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। 

कहां से मिलेगी ट्रेन और क्या होगा समय

नई दिल्ली से कर्नाटका एक्सप्रेस आपको कोपरगांव होते हुए शिरडी लेकर जाएगी और वापस न्यू दिल्ली लेकर आएगी। रात 9 बजे नई दिल्ली से आपकी ट्रेन रवाना होगी और रात भर का सफर कर आप कर्नाटका एक्सप्रेस से शिरडी पहुंच जाएंगे। इसके बाद शिरडी से आपकी 5वें दिन वापसी होगी।

साईं बाबा दर्शन के अलावा ये डेस्टिनेशन भी होगा कवर

मेन डेस्टिनेशन शिरडी साईं बाबा दर्शन (IRCTC Sai Baba Tour Package) के अलावा आपको इस टूर पैकेज में शनि शिंगणापुर दर्शन करने को भी मिलेगा। इस टूर पैकेज में ट्रेन, कैब, होटल और खाने का खर्च इंक्ल्यूडेड है।

मिलेंगी ये सुविधाएं

यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का बनाया गया है। मेन डेस्टिनेशन शिरडी साईं बाबा दर्शन के अलावा आपको इस पैकेज में शनि शिंगणापुर दर्शन करने को भी मिलेगा। इस टूर पैकेज में थर्ड क्लास एसी ट्रेन की टिकट, ले आने और ले जाने के लिए शेयरिंग बेसिस पर एसी गाड़ी, दो दिन ठहरने के लिए होटल में एसी कमरा और खाने में 2 ब्रेकफास्ट 2 लंच और 2 डिनर का खर्च इंक्ल्यूडेड है।

टूर पैकेज की कीमत

अब बात कर लेते हैं इस टूर पैकेज के प्राइस की, तो अगर आप सिंगल रूम में रहना चाहते हैं, तो प्रति व्यक्ति आपको 14,305 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर आप 2 लोग एक रूम में ही रहना चाहते हैं, तो 10,470 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से आपको पे करना होगा। वहीं, अगर आप ट्रिपल शेयरिंग रूम में रहना चाहते हैं, तो आप से मात्र 9,725 रुपये लिया जाएगा। इन सबके अलावा 5-11 साल के बच्चों के लिए बेड मिलेगा, जो कि 8,055 रुपये में है और बगैर बेड के अगर आप अपने बच्चों को अपने साथ रखना चाहते हैं, तो 7,500 रुपये चार्ज किया जाएगा।

ऐसे बुक करें टिकट

इस टूर पैकेज (IRCTC Sai Baba Tour Package) की बुकिंग आप आइआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930911 और 8595924298 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *