IRCTC Aadhaar Verification Mandatory : अब “तत्काल” नहीं होगा बिन-आधार — रेलवे टिकट बुकिंग में नया युग शुरू…

रायपुर, 12 जून। IRCTC Aadhaar Verification Mandatory : तत्काल टिकटों की दौड़ में अब तेज़ उंगलियों से ज्यादा ज़रूरी होगी सत्यापित पहचान। 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे “आधार सत्यापन” को तत्काल बुकिंग की पहली सीढ़ी बना रही है। इससे जहां आम यात्री को लाभ मिलेगा, वहीं एजेंट आधारित धांधली पर बड़ी लगाम कसने की तैयारी है।
बुकिंग नहीं होगी, अगर प्रोफ़ाइल नहीं है आधार लिंक
अब IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल टिकट की बुकिंग सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जिनका आधार नंबर सत्यापित है।
यही नहीं, 15 जुलाई से OTP आधारित सत्यापन भी अनिवार्य कर दिया गया है। यानी टिकट बुक करने के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को दर्ज करना अनिवार्य (IRCTC Aadhaar Verification Mandatory)होगा — बिना ओटीपी, न टिकट मिलेगा न सीट।
अब टिकट एजेंटों की ‘पहली 30 मिनट वाली बाज़ीगरी’ खत्म
रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए अधिकृत एजेंटों पर 30 मिनट की बुकिंग पाबंदी लगा दी है।
AC तत्काल टिकट: सुबह 10:00 से 10:30 तक एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
Non-AC तत्काल टिकट: सुबह 11:00 से 11:30 तक एजेंट बुकिंग से बाहर (IRCTC Aadhaar Verification Mandatory)होंगे।
इस कदम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आम यात्री को बुकिंग विंडो के शुरुआती वक्त में मौका मिल सके।
काउंटर बुकिंग भी होगी सत्यापित
अब यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS काउंटर) और एजेंटों द्वारा कराई जा रही तत्काल बुकिंग में भी ओटीपी आधारित मोबाइल सत्यापन अनिवार्य (IRCTC Aadhaar Verification Mandatory)होगा। इसका मतलब — काउंटर से टिकट लेने वाले यात्री को भी अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को दर्ज करना होगा।