आज का बेबाक : शाहबाज और मुनीर को ईरान की लताड़

आज का बेबाक : शाहबाज और मुनीर को ईरान की लताड़

Iran reprimands Shahbaz and Munir

Iran reprimands Shahbaz and Munir

Iran reprimands Shahbaz and Munir: पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ और पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर के लिए तो सिर मुड़ाते ही ओले पडऩे वाली कहावत चरितार्थ हो गई। भारत के खिलाफ उन्हें तुर्किए का समर्थन मिला। तो वे उछलते हुए ईरान पहुंचे किन्तु ईरान के राष्ट्रपति ने इस रंगा और बिल्ला की जोड़ी को बेआबरू करके कूचे से निकाल दिया।

ईरान ने साफ कर दिया कि वह आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ हर्गिज नहीं देगा। यदि पाकिस्तान ने ईरान में आतंकवाद की आग को हवा दी तो वह भी भारत की तरह पाकिस्तान को घर में घुसकर मारेगा। वाकई गजब बेइज्जती है।

You may have missed