Iran Plane Crash : बदले की भयावह आग ने ली विमान सवार 176 लोगों की जान |

Iran Plane Crash : बदले की भयावह आग ने ली विमान सवार 176 लोगों की जान

iran plane crash, iran force take responsibility, navpradesh,

iran plane crash

तेहरान/नवप्रदेश। इरान (iran plane crash) में हाल ही में हुए प्लेन क्रेश की जिम्मेदारी इरान की सेना (iran force take responsibility) ने ली है। इरान की सेना की ओर से कहा गया कि उसने भूलवश प्लेन को निशाना बनाया।

ईरान ने किया हमला, 80 अमेरिकी सैनिक मरे जाने की खबर…

बता दें कि प्लेन में 176 लोग सवार थे और सभी के सभी मारे गए थे। दरअसल इरान व अमेरिका के बीच इन दिनों तनातनी चल रही है और इसीका खामियाजा निर्दोष लोगो को भुगतन पउ़ा। इरान (iran plane crash) की स्थानीय मीडिया की ओर से प्रसारित खबरों के मुताबिक वहां की सेना (iran force take responsibility) ने विमान को मार गिराने का दावा किया है। हालांकि उसकी ओर से यह भी कहा गया है कि उसने भूलवश प्लेन को निशाना बनाया।

Trump air strike: ट्रम्प ने मरवा दिया इस ताकतवर सेना के कमांडर को, मिली …

हालांकि अमेरिका ने उसी दिन कह दिया था कि विमान को इरान ने मिसाइल दागकर गिराया है। ये विमान यूक्रेन का था। बता दें कि इरानी सेना के कमांडर कासिम सुलेमानी को अमेरिका द्वारा मारे जाने के बाद से इरान अमेरिका से बदला लेने की फिराक में है। लेकिन अमेरिका ने भी इरान को चेतावनी दे रखी है कि यदि उसने अमेरिकी सेना को नुकसान पहुंचाया तो पहले सभी ज्यादा भयंकर नुकसान भुगतना होगा।

BIG BREAKING : बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 587 अंक लुढ़का

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *