IPS Transfer Jharkhand 2025 : आठ IPS अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार…महिला बाल विकास विभाग में तबादले की बड़ी सूची जारी…

IPS Transfer Jharkhand 2025
IPS Transfer Jharkhand 2025 : झारखंड सरकार ने एक अहम प्रशासनिक फैसले के तहत राज्य के आठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग में भी व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं, जिसमें 20 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और चार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शामिल हैं। गृह विभाग और महिला बाल विकास निदेशालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इन IPS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार:
सौरभ – जैप 10 के कमांडेंट, अब जैप वन का भी अतिरिक्त प्रभार
कपिल चौधरी – ग्रामीण एसपी धनबाद, अब जैप 3 गोविंदपुर कमांडेंट का भी प्रभार
राज कुमार मेहता – एसपी जामताड़ा, अब IRB-1 जामताड़ा के कमांडेंट का भी प्रभार
सुमित कुमार अग्रवाल – एसपी चतरा, अब IRB-3 चतरा का भी प्रभार
हरीश बिन जमा – एसपी गुमला, अब IRB-5 गुमला का भी प्रभार
मुकेश कुमार – एसपी गोड्डा, अब IRB-8 गोड्डा के समादेष्टा का भी प्रभार
ऋत्विक श्रीवास्तव – सिटी एसपी धनबाद, अब एसपी रेल धनबाद का भी प्रभार
ऋषभ गर्ग – ग्रामीण एसपी जमशेदपुर, अब एसपी रेल जमशेदपुर(IPS Transfer Jharkhand 2025) का भी प्रभार
इन बदलावों से जहां प्रशासनिक कामकाज में तीव्रता की उम्मीद है, वहीं खाली पदों पर भी कुशल निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी।
20 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और चार जिला समाज कल्याण पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें से कुछ प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं:
महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा फेरबदल
सुमन सिंह – जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, खूंटी से स्थानांतरित होकर सहायक निदेशक बने
चतरा की पदाधिकारी – झारखंड महिला विकास समिति में प्रतिनियुक्ति रद्द
स्नेह कश्यप – गिरिडीह से धनबाद स्थानांतरण
अनिता कुजूर – लोहरदगा से गिरिडीह(IPS Transfer Jharkhand 2025) स्थानांतरण
इन तबादलों को 31 जुलाई 2025 से प्रभावी माना गया है।
प्रशासनिक सख्ती और समन्वय का संकेत
राज्य सरकार द्वारा किए गए ये तबादले और अतिरिक्त प्रभार की नियुक्तियां प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करने और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक और कदम माने जा रहे हैं।