IPS Resignation Breaking : आईपीएस डीके गर्ग ने दिया इस्तीफा…जानें कारण

IAS Transfer Breaking
रायपुर/नवप्रदेश। IPS Resignation Breaking : छत्तीसगढ़ के आईपीएस डीके गर्ग ने इस्तीफा दे दिया है। 2007 के बैच के आईपीएस डीके गर्ग ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया था, जिसके आवेदन राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
डीके गर्ग को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है। गर्ग अभी डीआईजी ट्रेनिंग के पद पर थे।रिटायरमेंट के करीब साढ़े 5 साल पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। 1994 बैच के वो डीएसपी थे जिसके बाद 2007 में उन्हें आईपीएस अवार्ड हुआ था। वो बतौर डीएसपी रायपुर और बिलासपुर में एएसपी के तौर (IPS Resignation Breaking) पर पदस्थ थे।