IPS Officers Sitting In The RSS Office : पूरी वर्दी में जूता उतारकर बैठे दिखे, ADG विवेकानंद, DIG आरएन दास और के एल ध्रुव

IPS Officers Sitting In The RSS Office : पूरी वर्दी में जूता उतारकर बैठे दिखे, ADG विवेकानंद, DIG आरएन दास और के एल ध्रुव

IPS Officers Sitting In The RSS Office :

IPS Officers Sitting In The RSS Office :

रायपुर/नवप्रदेश। IPS Officers Sitting In The RSS Office : राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर भी तबादले के संकेत मिल रहे हैं। आला प्रशासनिक फेरबदल की ख़बरों के बीच राज्य के 3 बड़े आईपीएस अधिकारी जागृति मंडल RSS के राज्य कार्यालय में बैठे दिखे। तीनों ही अधिकारी पूरी वर्दी में तो थे, लेकिन पैरों में जूता नहीं पहने दिखे। पता चला कि तीनों अधिकारीयों को जूता उतारकर अंदर आने को कहा गया था।

RSS कार्यालय पहुंचने वाले अधिकारियों में एडीजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी आरएन दास और डीआईजी के एल ध्रुव शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य के 3 बड़े आईपीएस अधिकारी RSS के प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार से मुलाकात करने पहुंचे हुए हैं।

तीनो आला पुलिस अधिकारीयों के RSS दफ्तर जाने की कोई ख़ास वजह का पता नहीं चल सका है। इस संबंध में अधिकारीयों से भी संपर्क नहीं हो पाया। हालाकि प्रांत संचालक के साथ इनकी मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशासनिक स्तर पर प्रदेश में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं।

बता दें सूबे में सत्ता का निज़ाम बदलते ही आला नौकरशाहों की जिम्मेदारियों में तब्दीलियां होने की ख़बरें हैं। इसमें पुलिस महकमे में भी आमूलचूल परिवर्तन होना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *