IPS KaranRaj Singh : जहरीली शराब कांड में आखिर ऐसा क्या किया इस एसपी ने, चारों ओर हो रही सिर्फ इसी की चर्चा

IPS KaranRaj Singh : जहरीली शराब कांड में आखिर ऐसा क्या किया इस एसपी ने, चारों ओर हो रही सिर्फ इसी की चर्चा

IPS KaranRaj Singh,

बोटाद, नवप्रदेश। गुजरात के बोटाद पुलिस के इस एसपी का ये काम देखकर चारों ओर सिर्फ उन्ही की चर्चा हो रही (IPS KaranRaj Singh) है। इस पुलिस वाले की दरियादिली देखकर लोग कह रहे हैं कि आज भी ऐसे लोग होते हैं क्या।

दरअसल, गुजरात की जहरीली शराब कांड से कौन वाकिफ नहीं है। इस मामले में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों की हालत गंभीर बनी (IPS KaranRaj Singh) हुई है। जिनका इलाज चल रहा है। ऐसे में बोटाद के कनुभाई नाम के शख्स की भी जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।

उनके जाने के बाद उनके 4 बच्चे अनाथ हो गए। क्योंकि काफी समय से उनकी पत्नी भी उनसे अलग हो चुकी थी। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि इन चारों बच्चों का क्या होगा। उनकी देखरेख कौन करेगा।

तभी इन बच्चों की जिंदगी में मसीहा बनकर एसपी करणराज सिंह वाधेला आए और उन्होने इन बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला (IPS KaranRaj Singh) लिया। इनके इस काम काम की तारीफ चारों ओर हो रही है।

इसको लेकर एसपी करणराज सिंह वाधेला ने कहा कि बच्चों के पिता अब नहीं रहे और परिवार भी काफ़ी गरीब है। ऐसे में  सभी बच्चों की ज़िम्मेदारी हमने उठाने का फ़ैसला किया है।

बता दें कि गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 97 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. कई की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले में सरकार सख्त रुख अपना रही है। साथ ही सख्ती से मामले की जांच हो रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *