जब IPS ने स्कूली छात्रा को गिफ्ट में दी साइकिल, कारण जानकार आप भी हो जायेंगे भावविभोर…

जब IPS ने स्कूली छात्रा को गिफ्ट में दी साइकिल, कारण जानकार आप भी हो जायेंगे भावविभोर…

IPS gifted a bicycle to a schoolgirl, knowing the reason, you will also become emotional...

IPS Gift to School Girl

कोरबा/नवप्रदेश। IPS Gift to School Girl : जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले भोजराम पटेल 2013 बैच के IPS अफसर हैं।

मूलत: रायगढ़ के तारापुर गांव के रहने वाले भोजराम पटेल का बचपन संघर्षों में गुजरा। उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की, फिर भारतीय पुलिस सेवा की परीक्षा पास कर आईपीएस बने। मगर उन्होंने पढ़ाई के दौरान अपने संघर्ष को आज भी याद रखा है।

दरअसल कोरबा जिले के कप्तान यानी एसपी भोजराम पटेल (IPS Gift to School Girl) को सोशल मीडिया के जरिये जैसे ही पता चला कि पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत तुमान का आश्रित मोहल्ला मैनगढ़ी की रहने वाली कक्षा 8वीं की छात्रा जयंती एक्का को स्कूल आने जाने में काफी दिक्क्त आ रही है। आर्थिक अभाव के कारण उसके पास सायकिल नहीं है। यही कारण है कि जयंती को तुमान से बस पकड़ने के लिए गाँव से 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। जयंती की मुसीबत समझते ही पुलिस कप्तान तुरंत मदद के लिए आगे आए।

एसपी भोजराम पटेल ने एक साइकिल खरीदकर कटघोरा थाना स्टॉफ के सहायक उप निरीक्षक मंगतूराम मरकाम, आरक्षक शिव शंकर परिहार और महिला आरक्षक सुहाना केंवट के हाथों साइकल को सिंधिया स्कूल भिजवाया, जहां पुलिस स्टॉफ ने छात्रा जयंती एक्का को नया सायकिल प्रदान किया।

सायकिल देखकर जयंती भाव विभोर हो गई और पुलिस अधीक्षक के प्रति उसने कृतज्ञता जताई। बता दें कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जिले (IPS Gift to School Girl) में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ-साथ विजिबल व सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष फोकस कर रहे हैं। यही वजह है कि जिले में जनता और पुलिस के बीच की दूरी लगातार कम होते जा रही है और गैर कानूनी कार्य में संलग्न लोग डरे सहमे हुए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *