IPS Ashutosh Singh CBI : छत्तीसगढ़ के आईपीएस आशुतोष सिंह बने सीबीआई में एसपी, गृह मंत्रालय ने दी प्रतिनियुक्ति को मंजूरी

IPS Ashutosh Singh CBI
IPS Ashutosh Singh CBI : छत्तीसगढ़ कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष सिंह को देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में एसपी (Superintendent of Police) के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है।
गृह मंत्रालय ने इस प्रतिनियुक्ति को औपचारिक मंजूरी देते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी को तीन सप्ताह के भीतर रिलीव किया जाए।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई में आशुतोष सिंह का कार्यकाल ज्वाइनिंग की तिथि से पाँच वर्ष या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) निर्धारित किया गया है।
वर्तमान में वे महासमुंद जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर पदस्थ हैं और अपने सख्त अनुशासन व शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।
मूल रूप से लखनऊ निवासी आशुतोष सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वहीं से प्राप्त की। उन्होंने जेएनयू (नई दिल्ली) से राजनीति शास्त्र में परास्नातक (Post Graduation) किया और इसके बाद एमफिल के दौरान संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी शुरू (IPS Ashutosh Singh CBI) की। दूसरे प्रयास में उन्होंने 225वीं रैंक हासिल की और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित हुए।
प्रशिक्षण के बाद उन्होंने रायपुर, सरगुजा और अंबिकापुर जैसे महत्वपूर्ण जिलों में विभिन्न पदों पर कार्य किया। अपने कार्यकाल के दौरान वे अपराध नियंत्रण, साइबर अपराध निगरानी और जनसंपर्क पुलिसिंग के लिए विशेष रूप से सराहे गए।
आशुतोष सिंह की सीबीआई में नियुक्ति को राज्य पुलिस सेवा के लिए गौरवपूर्ण अवसर माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि “उनकी विश्लेषणात्मक क्षमता और जांच की गहराई सीबीआई में एक मूल्यवान योगदान साबित होगी।”