IPS अशोक जुनेजा ने लिया DGP का कार्यभार, डीएम अवस्थी ने सौंपा चार्ज

DGP Juneja
रायपुर/नवप्रदेश। DGP Juneja : नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने शुक्रवार को नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान डीजीपी डीएम अवस्थी ने हैंडिंग ओवर और टेकिंग ओवर की प्रक्रिया पूरी की। जिसके बाद नए डीजीपी ने पदभार ग्रहण किया। साथ ही नवनियुक्ति के लिए आईपीएस जुनेजा को डीएम अवस्थी ने शुभकामनाएं दीं।
अनुभव का मिलेगा लाभ
उल्लेखनीय है कि अशोक जुनेजा (DGP Juneja) को गुरुवार को प्रदेश का नवनियुक्त डीजीपी बनाये जाने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया था। अशोक जुनेजा का स्मार्ट वर्क के कारण वर्किंग रिकॉर्ड साफ सुथरा है। जुनेजा सेंट्रल डेपुटेशन में दो साल तक नारकोटिक्स में भी रह चुके है। इसके अलावा मंत्रालय में उन्होंने बतौर गृह सचिव भी काम किया है। जुनेजा करीब तीन साल तक इंटेलिजेंस चीफ भी रहे। जुनेजा को डायरेक्टर स्पोर्ट्स, ट्रांसपोर्ट में एडिशनल कमिश्नर का भी बेहतर अनुभव है।
वहीं पुलिस मुख्यालय में खुफिया के साथ सशस्त्र बल, प्रशासन, ट्रेनिंग जैसे डिपार्टमेंट में भी कर चुके हैं। इन सब के बाद उन्हें डीजी नक्सल ऑपरेशन का जिम्मा सौपा था। जुनेजा के इन अनुभव का लाभ अब प्रदेश को मिलेगा। दिसंबर 2018 में भूपेश बघेल की सरकार ने शपथ लेने के बाद ही डीएम अवस्थी को डीजीपी बनाया था। इससे पहले वे नक्सल अभियान के विशेष महानिदेशक थे। अवस्थी को एएन उपाध्याय की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया था।
DGP जुनेजा ने CM भूपेश से की सौजन्य मुलाकात
डीजीपी का आदेश जारी होने के बाद नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (DGP Juneja) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुरुवार शाम सीएम हाउस पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
